From : https://www.adityaastroworld.wordpress.com
2020 – नये साल की चंद भविष्यवाणियों :
(1) दिल्ली के विधानसभा चुनावों में ‘आप’ पार्टी की जीत होगी ।
(2) बिहार के विधानसभा चुनावों मे किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं परन्तु नितीश कुमार का वापस मुख्यमंत्री बनना तय।
(3) अर्पेल – मई के मध्य युद्ध की प्रबल संभावना – खाडी देशों के मध्य तथा भारत पाक के मध्य युद्ध जैसी स्थिति ।
(4) जुलाई से सितम्बर के मध्य Share Market के प्रबल रूप से नीचे आने की संभावना ।
(5) सोने के दाम मे बेतहाशा बढ़ोतरी के साथ सोना 50000/- पार मई से जून के मध्य।
(6) देश मे आंतरिक कलह व असंतोष की वजह से भारी उथल पुथल जैसे हालात फरवरी से मार्च के मध्य तथा सितम्बर से अक्टूबर के मध्य
(7) असम प्रांत मे भारी उथल पुथल के मध्य भारतीय जनता पार्टी का विघटन लगभग तय जो मई महीने तक परिलक्षित होने की प्रबल संभावना ।
(8) पश्चिम बंगाल मे भारतीय जनता पार्टी की प्रबल रूप से कमजोर होने की संभावना।
(9) 2020 में पाकिस्तान मे समस्त उथल पुथल के बावजूद इमरान खान के सितारे बुलंद रहेंगे तथा Position और मजबूत होगी।
(10) पेट्रोल व डीजल के दामों मे जून महीने से ही अनवरत वृद्धि की प्रबल संभावना।
(11) भारत के पश्चिम प्रांतों मे भूकंप की संभावना के साथ साथ उत्तर भारत मे बर्फिला जलजला तथा दक्षिण भारत मे सुनामी की प्रबल संभावना ।
(12) भारत के निर्यात की नकारात्मक स्थिति तथा विदेशी मुद्रा पर प्रबल बोझ ।
AstroPalmist : Aditya Daga
https://www.adityaastroworld.wordpress.com
https://www.adityaastroworld.com/wordpress
https://www.adityaastroworld.com
https://adityaastroworld.business.site